MP Government का बड़ा फैसाल, अब कुलपति का नाम कुलगुरु रखने की तैयारी, जानिए डिटेल | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Madhya Pradesh government is slowly making changes in every sector. In such a situation, in the coming time, some changes will be made in the higher education department as well. State Higher Education Minister Mohan Yadav discussed with the media during a private program in Indore. During this, he said that the way there were names for different posts in the past. Those names have been changed. He said that a proposal has been prepared to change the name of the Vice-Chancellor to Kulguru, for which suggestions have also been sought from the general public.

मध्य प्रदेश सरकार धीरे-धीरे हर सेक्टर में बदलाव कर रही है. ऐसे में अब आने वाले समय में उच्च शिक्षा विभाग में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इंदौर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व में अलग-अलग पदों के लिए नाम थे. उन नामों में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने कहा कि कुलपति का नाम बदलकर कुलगुरु रखने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके लिए आम जनता से सुझाव भी मांगे गए हैं.

#MadhyaPradesh #Kulguru #MohanYadav

Recommended