Top 5 batsman who hit fastest test 50, No.1 is beyond imagination | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Shardul Thakur scored the second fastest 50 runs in Test cricket for India in the first innings of the fourth Test against England. Former India captain Kapil Dev holds the record for making the fastest 50 runs for India in Test cricket. He made this record in 1982 against Pakistan in Karachi by scoring a fifty in 30 balls. But do you know which player has this record in the world. Know about the top 5 batsmen who have scored the fastest fifty in Tests.

भारत इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज़ 50 रनों की पारी खेली है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज़ 50 रन्स बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम है। उन्होंने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कराँची में 30 गेंदों में अर्धशतक लगा कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मगर क्या आप जानते है विश्व में ये रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है। जानते है उन्ही टॉप 5 बल्लेबाज़ों के बारें में जिन्होंने लगाया है टेस्ट में सबसे तेज़ पचास।

#Top5Batsman #FastestTest50 #Top5List

Recommended