Tokyo Paralympics 2021 : Bhavina Patel become the first TT player to secure medal | वनइंडिया हिन्दी
  • 3 years ago



Indian players have shown a great performance in this year's Tokyo Olympics. Be it Mirabai Chanu or Golden Boy Neeraj Chopra, everyone has brought the flag of India on the soil of Tokyo. India won a total of 7 medals in the Tokyo Olympics, including 1 gold, 2 silver and 4 bronze medals. Let us tell you that at this time the Paralympics has started in Tokyo. India has got its first medal in this event. This medal has been confirmed by Bhavina Patel to India in table tennis.

इस साल हुए टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। चाहे वो मीराबाई चनु हो या फिर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा सभी ने भारत का झंडा टोक्यो की सरज़मीं पर लहरा कर आये है। भारत ने टोक्यो ओलंपिक्स में कुल 7 मेडल जीते थे जिसमे 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है। आपको पता दे की इस वक़्त टोक्यो में पैरालम्पिक्स शुरू हो गया है। इसी इवेंट में भारत को अपना पहला मेडल हाथ लग गया है। ये पदक भारत को भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में पक्का किया है।

#TokyoParalympics2021 #BhavinaPatel #IndianPlayer
Recommended