Hal Shashthi 2021: हलषष्ठी व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए | Boldsky
  • 3 years ago
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान श्रीकृष्णजी के बड़े भाई बलराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बलराम जयंती मनाई जाती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में हलषष्ठी को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है। इसे लह्ही छठ, हर छठ, हल छठ, पीन्नी छठ या खमर छठ भी कहा जाता है। बलराम जी का मुख्य शस्त्र हल और मूसल है इसलिए उन्हें हलधर भी कहा जाता है एवं उन्हीं के नाम पर इस पावन पर्व का नाम हल षष्ठी पड़ा है। इस बार यह व्रत 28 अगस्त, शनिवार को पड़ रहा है। हलषष्ठी के दिन माताओं को महुआ की दातुन और महुआ खाने का विधान है। वीडियो में जानें हलषष्ठी व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए ?

According to the Hindu calendar, every year on the sixth day of Krishna Paksha of Bhadrapada, Balarama Jayanti is celebrated to commemorate the birth anniversary of Lord Krishna's elder brother, Balarama. Halashti is known by many different names in different parts of the country. It is also called Lahi Chhath, Har Chhath, Hal Chhath, Pinni Chhath or Khamar Chhath. The main weapon of Balram ji is the plow and the pestle, hence he is also called Haldhar and this holy festival is named Hal Shashthi after him. This time this fast is falling on 28th August, Saturday. On the day of Halashti, there is a law for mothers to eat Mahua's Datun and Mahua.

#HalShashthi2021
Recommended