Kabul Airport Blast Update: 100 से ज्यादा मौतें, जानिए धमाके की पूरी कहानी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
At least 90 Afghans and 13 US troops were killed and hundreds were injured as two suicide bombers and gunmen attacked crowds of Afghans flocking to the Kabul airport in the waning days of airlift for those fleeing the Taliban takeover. According to reports, the Islamic State group claimed responsibility for the killings on its Amaq news channel. Watch video,

Afghanistan पर Taliban के कंट्रोल के बाद से ही वहां हालात बिगड़ने लगे थे. तालिबान के सत्ता में आते है कि जिस बात का पूरी दुनिया को डर था आखिरकार वहीं हुआ भी. Kabul Airport के बाहर गुरुवार शाम को सीरियल ब्लास्ट हुए और एक के बाद एक हुए धमाके में 13 अमेरिकी सैनिक और 90 अफगानी समेत करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस धमाके में सैंकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. जानिए सिलसिलेवार हुए बम धमाकों की पूरी कहानी

#KabulAirportBlast #KabulBlast #Afghanistan
Recommended