Diabetes Patients को कद्दू खाना चाहिए या नही? |Diabetes Patients Should Eat Pumpkin or Not| Boldsky
  • 3 years ago
डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित रखना बेहद जरूरी होता है। अगर ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है तो इससे किडनी की समस्या, त्वचा में संक्रमण, आंखों की रोशनी जाना और हृदय से संंबंधित बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे में डायबिटीज में खानपान का बेहद ख्याल रखना होता है। वैसे भी भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या सबसे तेजी से बढ़ रही है और यह बीमारी युवाओं और बच्चों को भी तेजी से चपेट में ले रही है। अब सवाल उठता है कि डायबिटीज के मरीजों को कद्दू की सब्जी खानी चाहिए या नहीं।

Keeping blood sugar levels under control is very important for diabetic patients. If the amount of sugar in the blood increases, it can lead to kidney problems, skin infections, loss of eyesight and heart-related diseases. In such a situation, a lot of care has to be taken of the diet in diabetes. Anyway, not only in India but in the world, the number of diabetes patients is increasing the fastest and this disease is rapidly affecting the youth and children too. Now the question arises whether diabetic patients should eat pumpkin vegetable or not.

#Pumpkin #Diabetespatients
Recommended