World U-20 Athletics Championship: Amit Khatri won a silver in men's 10KM race | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Amit Khatri won a silver in men's 10,000m race walk event to clinch India's second medal at the World U-20 Athletics Championship on Saturday.The 17-year-old Khatri, the national record holder and world U-20 season leader, clocked 42 minute 17.94 seconds to finish second behind Kenya's Heristone Wanyoni (42:10.84) on the fourth and penultimate day of the championships.The mixed 4x400m relay team had won a bronze on the first day of competitions on Wednesday.

केन्या की राजधानी नैरोबी में खेली जा रही अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 17 साल के भारत के अमित खत्री ने इतिहास रच दिया है, अमित शनिवार को 10 हजार मीटर वॉकिंग रेस में रजत पदक जीतने में सफल रहे। इस प्रतियोगिता में यह भारत का दूसरा पदक है। अमित खत्री ने यह दूरी 42 मिनट और 17 सेकेंड में पूरी की, जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक कीनिया के हेरिस्टोन वान्योनी के नाम रहा जिनहोंने निर्धारित दूरी 42.10 सेंकेंड में पूरी की, यह पहली बार हुआ है जब भारत ने वॉकिंग स्पर्धा में दो पदक जीते हैं।

#AmitKhatri #U-20Athletics #10KMrace
Recommended