महीनों तक Paneer बना रहेगा Fresh, बस करने होंगे ये काम | Boldsky

  • 3 years ago
Paneer is commonly used in every household. When guests arrive, a dish is made of paneer. Many times when paneer arrives at home, storing it is the biggest challenge in itself. If paneer is stored for a long time, then it starts smelling or gets spoiled within 1-2 days. We are telling you such ways by which you can store paneer not for 2 or a week, but for a month in the fridge. It will be completely fresh and edible. Let us tell you about the ways to store paneer for a long time.

पनीर अमूमन हर क‍िसी घर में इस्‍तेमाल की जाती है। मेहमान आने पर एक डिश तो पनीर की बनती ही बनती है। कई बार जब पनीर घर पर आ जाता है तो इसे स्‍टोर करना अपने आप में सबसे बड़ा चैलेंज होता है। पनीर को अगर ज्‍यादा समय के ल‍िए स्‍टोर कर दे तो 1- 2 दिन में ही महकने लगता है या फिर खराब हो जाता है। हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप पनीर को 2 या एक हफ्ते तक नहीं, बल्कि एक महीने तक फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। ये पूरी तरह से फ्रेश और खाने लायक रहेगा। आइए बताते हैं पनीर को लंबे समय तक स्टोर करने के तरीकों के बारे में.

#Paneer

Recommended