Long Covid Syndrome की असल वजह आई सामने, Scientist ने किया ये खुलासा | Boldsky

  • 3 years ago
Along with new cases of corona infection, cases of long covid among people who have recovered from infection have also become a cause of constant concern for health experts. The health problems that persist even after recovery from corona infection are known as long covids. In the recent research done regarding this, scientists have made a big disclosure about the main reason for Long Kovid. Scientists say that the condition of blood clot formation inside the body can be the main cause of Long Kovid Syndrome. Blood clots have been diagnosed in most people with Long Covid Syndrome during the study. Scientists say that in people who have more problems with blood clotting, the symptoms of Long Kovid can also be severe.

कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों में लॉन्ग कोविड के मामले भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए लगातार चिंता का कारण बने हुए हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी बनी रहने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को लॉन्ग कोविड के रूप में जाना जाता है। इसी को लेकर किए गए हालिया शोध में वैज्ञानिकों ने लॉन्ग कोविड के मुख्य कारण को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शरीर के भीतर रक्त का थक्का बनने की स्थिति लॉन्ग कोविड सिंड्रोम का मुख्य कारण हो सकती है। अध्ययन के दौरान लॉन्ग कोविड सिंड्रोम के शिकार ज्यादातर लोगों में रक्त के थक्कों का निदान किया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन लोगों में रक्त के थक्के बनने की समस्या ज्यादा रही है, उनमें लॉन्ग कोविड के लक्षण भी गंभीर हो सकते हैं।

#Longcovidsymptoms #Postcovidissue

Recommended