Corona New Variants से बचने के लिए Vaccine Booster Dose क्या अब लगवानी होगी, Expert Advice
  • 3 years ago
New variants of Corona are once again causing rapid infection in many countries of the world. In many studies, scientists have reported that these new variants formed after mutations can be more infectious and lethal than ever before. In Britain and some countries in Africa, cases of increasing cases are being reported due to delta and lambda variants of corona. It is also being claimed in some studies that antibodies made from infection and vaccine are decreasing after a few months. In such a situation, a question remains constantly in the minds of people whether two doses of vaccination are not enough to compete with the new variants of Corona? Should people now take a booster dose?

कोरोना के नए वैरिएंट्स एक बार फिर से दुनिया के कई देशों में तेजी से संक्रमण का कारण बन रहे हैं। कई अध्ययनों में वैज्ञानिकों ने बताया है कि म्यूटेशन के बाद बने यह नए वैरिएंट्स पहले से कहीं ज्यादा संक्रामक और घातक हो सकते हैं। ब्रिटेन और अफ्रीका के कुछ देशों में कोरोना के डेल्टा और लैम्बडा वैरिएंट्स के कारण बढ़ते केस के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ अध्ययनों में यह भी दावा किया जा रहा है कि संक्रमण और वैक्सीन से बनी एंटीबॉडीज कुछ महीनों के बाद कम हो जा रही हैं। ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल लगातार बना हुआ है कि क्या कोरोना के नए वैरिएंट्स से मुकाबले के लिए वैक्सीनेशन की दो डोज काफी नहीं हैं? क्या अब लोगों को बूस्टर डोज ले लेना चाहिए?

#Coronavirus #VaccineBoosterdoze #Coronanewvariants
Recommended