जिया उल हक को 'जनरल बंदर' क्यों कहते थे जुल्फिकार अली भुट्टो? क्यों खाई थी कुरान की कसम?
  • 3 years ago
चार अप्रैल 1979...पाकिस्तान में लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए पहले प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी देकर मार दिया गया था... उन्हें रावलपिंडी की जेल में फौजी शासन जिया उल हक के आदेश से सजा ए मौत दी गई थी... उन पर अपने राजनीतिक विरोधी को मरवाने का आरोप था....जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के सबसे ताकतवर नेताओं में थे पर उन्हें फौज ने 1977 में तख्तापलट करके पद से हटा दिया था...
Recommended