Naag Panchami 2021 : नाग पंचमी में पहली बार चांदी के पालने में झूलेंगे ‘रामलला’ । Boldsky

  • 3 years ago
मणि पर्वत मेले के साथ रामनगरी अयोध्या में सावन मेला शुरू हो गया। मेले से संबंधित सभी तैयारियों को प्रशासन ने पूरा भी किया है। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण श्रद्धालुओं के अयोध्या आने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं दूसरी तरफ पहली बार रामलला चांदी के झूले में झूलेंगे। इसकी व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की है। पुजारी संतोष तिवारी के मुताबिक अभी तक रामलला को लकड़ी के छोटे झूले में झुलाया जाता रहा है। इस बार चांदी का झूला अस्थाई मंदिर में पहुंच चुका है, जिसका विधिवत पूजन किया गया है। अब नागपंचमी यानी शुक्रवार के दिन से रामलला को चांदी के पालने में झूलाकर महोत्सव मनाया जाएगा।

#NaagPanchami2021 #Ayodhya #ChandiKaJhula

Recommended