Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं सास की थाली, आर्शीवाद के साथ मिलेगा भरपूर प्यार।Boldsky

  • 3 years ago
The festival of Hariyali Teej is very important for married women. Worshiping Mother Parvati on this day gives the blessings of an unbroken suhaag. But after the worship of Mother Parvati, there is also a law to give a plate to the mother-in-law. If you are also fasting for Hariyali Teej and you also want to give a plate of honey to your mother-in-law, then today we will tell you the complete method, so let's know the method of decorating mother-in-law's plate.

हरियाली तीज का त्योहार सुहागन स्त्रियों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सुहाग का आर्शीवाद प्राप्त होता है। लेकिन माता पार्वती की पूजा के बाद सास को थाली देने का विधान भी है। यदि आप भी हरियाली तीज का व्रत कर रही हैं और आप भी अपनी सास को सुहाग की थाली देना चाहती है तो आज हम आपको इसकी पूरी विधि बताएंगे तो चलिए जानते हैं सास की थाली सजाने की विधि।

#HariyaliTeej2021 #HaryaliTeejSa

Recommended