Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज पर 16 श्रृंगार में कौन सी चीजें होती हैं इसमें शामिल | Boldsky
  • 3 years ago
हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. सोलह श्रृंगार अखंड सौभाग्य की निशानी होती है. इसलिए महिलाएं हरियाली तीज का साल भर इंतजार करती हैं. हरियाली तीज पर बारिश होती है और वर्षा ऋतु की प्रसन्नता धरा पर हरियाली के रूप में दिखाई देती हैं. हरियाली नव सृजन की निशानी है. भगवान शिव (Lord Shiva) को नव कल्याण और नव सृजन का जनक कहा जाता है. हरियाली तीज सावन महीने (Sawan Month) का महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस बार हरियाली तीज 11 अगस्त को मनाई जाएगी. सुहागिन महिलाओं के लिए यह त्योहार सुखद दांपत्य जीवन के लिए प्रेरित करता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. आइए जानते हैं सोलह श्रृंगार के अंर्तगत कौन कौन से श्रृंगार आते हैं.

#HariyaliTeej2021 #HariyaliTeejMakeup
Recommended