Fuel Rates: 23 दिनों से नहीं बढ़े पेट्रोल का दाम लेकिन अभी भी कीमत रिकॉर्ड स्तर पर

  • 3 years ago
नई दिल्ली, 09 अगस्त। लगातार 23 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। बता दें कि 17 जुलाई के बाद से तेल के दाम नहीं बढ़े हैं। मालूम हो कि इस दिन पेट्रोल 29-34 पैसे महंगा हुआ था, हालांकि उस दिन भी डीजल के दाम स्थिर थे। हालांकि अभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं । पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर होने के पीछे इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल के भाव में गिरावट है, लेकिन मई, जून और जुलाई के शुरुआत दिनों में जिस तरह से तेल के दाम बढ़े हैं, उसकी वजह से जो दाम बढ़े हैं वो आसमान छू रहे हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।

Recommended