Indian Railway ने उठाया बड़ा कदम, अब Hydrogen से चलेंगे Train के इंजन, जानिए कैसे | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Railways has planned to run trains with hydrogen fuel technology. The purpose of this scheme of Railways is to transform itself into a green transport system. For this tender has been invited to engage private partners. According to an official statement, the Indian Railway Organization of Alternate Fuel has invited bids for the development of hydrogen fuel based technology by retrofitting a diesel electrical multiple unit in the 89 km Sonepat-Jind section of Northern Railway.

रेलवे ने हाइड्रोजन ईंधन तकनीक से ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. रेलवे की इस योजना का उद्देश्य खुद को ग्रीन ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में तब्दील करना है. इसके लिए निजी साझेदारों को जोड़ने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. सरकारी बयान के मुताबिक, इंडियन रेलवे ऑर्गनाइजेशन ऑफ अल्टरनेट फ्यूल ने उत्तर रेलवे के 89 किमी सोनीपत-जींद सेक्शन में एक डीजल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट को रेट्रोफिटिंग करके हाइड्रोजन फ्यूल आधारित तकनीक के विकास के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.

#IndianRailway #HydrogenTrain #HydrogenFuelTechnology
Recommended