Kidney में Stone होने से क्या होता है, Symptoms ना करें नजरअंदाज | Boldsky
  • 3 years ago
Kidney stones are very painful. In such a condition, the patient experiences severe pain which becomes unbearable at times. Pain occurs in the lower part of the abdomen due to kidney stones. A stone is a collection of minerals and salts made up mostly of calcium and uric acid. Which goes inside the kidney. When some of the minerals in our body get deposited in the urine-then stones are formed inside the kidney. This is called kidney stone.The two main causes of kidney stones are obesity and dehydration. When you are not well hydrated, there is a possibility of kidney stone formation. In such a situation, the amount of certain minerals in your urine-increases. Kidney stones are of different sizes. These stones can also travel from the kidney to other parts of the urinary tract.

किडनी में पथरी होना बेहद दर्दनाक होता है। ऐसी स्थिति में मरीज को तेज दर्द होता है जो कि कई बार असहनीय हो जाता है। किडनी में पथरी होने पर दर्द पेट के निचले हिस्से में होता है। पथरी, खनिजों और नमक का संग्रह होता है जो ज्यादातर कैल्शियम और यूरिक एसिड से बना पत्थर होता है। जो कि गुर्दे के भीतर हो जाती है। जब हमारे शरीर के कुछ खनिज मूत्र में जमा हो जाते हैं तो गुर्दे के अंदर पत्थर बन जाते हैं। इसे ही किडनी की पथरी कहते हैं। किडनी में पथरी होने के दो मुख्य कारण मोटापा और डिहाइड्रेशन है। जब आप अच्छी तरह से हाइड्रेड नहीं होते हैं तो किडनी में पथरी बनने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में आपके पेशाब में कुछ खनिजों की मात्रा बढ़ जाती है। किडनी में होने वाली पथरी अलग-अलग साइज की होती है। ये पथरी गुर्दे से मूत्र पथ के अन्य हिस्से में भी जा सकती है।

#KidneyStoneHoneSeKyaHotaHai
Recommended