Corona Delta Variant से परेशान दुनिया, America, China में नई लहर का कहर | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


The delta variant of the corona virus has troubled the whole world, of all the new cases of corona virus that are coming out worldwide, more than 80 percent of them are of the delta variant and the condition of countries like America-China is getting worse again. In Florida, America, the Delta variant of Corona has created a ruckus. On Wednesday, more than 100,000 new positive cases of corona were registered in a single day, which was the highest number of cases in the last six months. At the same time, the delta variant of corona virus has spread in at least 31 provinces of China.


कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है, दुनिया भर में कोरोना वायरस के जो भी नये मामले सामने आ रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा केसडेल्टा वेरिएंट के हैं और अमेरिका-चीन जैसे देशों की हालत फिर से खराब होने लगी है।अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट ने तांडव मचा रखा है। बुधवार को एक दिन में 100,000 से अधिक कोरोना के नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए, जो पिछले छह महीने में सर्वाधिक केस थे।वहीं चीन के भी कम से कम 31 प्रांतों में कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट फैल चुका है


#DeltaVariant #Coronavirus
Recommended