Indian Railway: यात्रियों के लिए दोबारा चालू की Train में खाना पहुंचाने की Facility | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In the year 2020, in the month of March, the operation of trains was completely stopped in view of the corona epidemic. Later their operations were resumed in the month of June-July. In fact, while giving information about this, IRCTC tweeted from its official Twitter handle that the facility of food delivery is being re-introduced for the passengers on ordering food online.

साल 2020 में मार्च के महीने में ट्रेनों का संचालन कोरोना महामारी को देखते हुए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. बाद में जून-जुलाई के महीने में इनका संचालन दोबारा शुरू किया गया. दरअसल इस बारे में जानकारी देते हुए IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से ट्वीट करते हुए बताया कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर फूड डिलीवरी की सुविधा यात्रियों के लिए दोबारा शुरू की जा रही है.

#IndianRailway #IRCTC #FoodDelivery

Recommended