नासा ने कैप्चर की मरते हुए तारे की अद्भुद तस्वीर, 300 साल पहले हुआ था सुपरनोवा विस्फोट
  • 3 years ago
नई दिल्ली, अगस्त 03: ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है। वैज्ञानिक हर बार कोई नया और रोमांचक खोजकर लाते हैं। नासा वेधशालाएं विशाल ब्रह्मांड और उसके द्वारा प्रदर्शित सभी अद्भुत घटनाओं को रिकॉर्ड करती रहती हैं। साइंटिस्टों ने इस बार भी कुछ ऐसा खोजा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर नासा के इंस्टाग्राम पोस्ट में सोमवार को पोस्ट की है। तस्वीर लगभग 300 साल पहले हुए एक सुपरनोवा(मरता हुआ तारा) के दौरान रंगीन रोशनी का एक संयोजन है, लेकिन नासा वेधशालाओं ने 2003-04 में इसके प्रकाश को पकड़ा था।

Recommended