Tokyo Olympics 2021: Sindhu Creates History by winning back to back medals | वनइंडिया हिन्दी
  • 3 years ago
Big day for India in Olympics. India has won its second medal at the Tokyo Olympics. India's star shuttler PV Sindhu won the bronze medal by defeating Bing Xiao 2-0. PV Sindhu is the first woman player in Indian history to have won two consecutive medals. Also, she has become the second Indian to do so in an Olympic Games. Prime Minister Narendra Modi has also congratulated Sindhu on Twitter for winning her Olympic medal.

ओलिंपिक में भारत के लिए बड़ा दिन। टोक्यों ओलंपिक्स में भारत अपना दूसरा मेडल जीता है। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने ही बिंग जियाओ को 2-0 से करारी शिकस्त दे कर ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया है। पीवी सिंधु भारतीय इतिहास की पहली महिला खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार 2 मेडल अपने नाम किये है। साथ ही वे ऐसी केवल दूसरी भारतीय बन गईं हैं जिन्होंने ओलंपिक खेल में ऐसा करके दिखाया। प्रधान मंत्री नरेंद्र ने भी सिंधु को ओलिंपिक मेडल जितने पर उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिंधु को ओलिंपिक मेडल जितने पर उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है।

#TokyoOlympics2021 #PVSindhu #TokyoOlympics
Recommended