Coronavirus Update: Modi Govt. की चेतावनी, 46 जिलों में 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट |वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Amidst the fear of a third wave of corona virus, some districts of the country are seeing an increase in the daily cases of corona, meanwhile, on Saturday, in a review conducted on the status of corona in 10 states, it was found that there is an increase in cases and positivity rates. There is an increase. More than 10 percent positivity rate is being seen in 46 districts of the country. In the districts with more than 10% corona positivity in the country, the Center has given instructions to stop crowding and strict restrictions on the gathering of people.

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश के कुछ जिलों कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है,इस बीच शनिवार को 10 राज्यों में कोरोना की स्थिति को लेकर की गई समीक्षा में पाया गया कि वहां मामलो और सकारात्मकता दर में वृद्धि हो रही है।देश के 46 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक सकारात्मकता दर देखने को मिल रही है. केंद्र ने देश मे 10% से ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी वाले जिलों में, भीड़ रोकने और लोगों के आपस में मिलने जुलने पर सख्त पाबंदी के निर्देश दिए हैं.

#Coronavirus #Covid19

Recommended