ईको इंडिया 137ः पूरा एपिसोड देखिए
  • 3 years ago
धरती पर हमारे अस्तित्व के लिए खाना बेहद जरूरी है. कुल मिला कर हम आठ अरब लोग हैं और हम स बको खाने की हर रोज जरूरत है. पिछले कुछ दशकों से जिस तरह से हम तक खाना पहुंच रहा है वह एक बड़ी समस्या बन गया है. खासतौर से औद्योगिक रूप से खाने का उत्पादन. इसके कारण पर्यावरण पर बहुत बोझ पड़ रहा है. तो क्या हम अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं. एस एपिसोड में करेंगे इसी पर बात.
#OIDW
Recommended