संसद भवन से आई अखिलेश यादव की ये तस्वीर II बहुत कुछ करती है बयां, देखिए क्या है खास ?

  • 3 years ago
अखिलेश यादव की ये तस्वीर देती है तमाम संकेत !
संसद के दरबाजे से निकली तस्वीर से सत्ताधारी परेशान !
अखिलेश यादव के साथ दिख रहे हैं एक पंजाबी नेता !
तस्वीर ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा संदेश !
अखिलेश यादव के संदेश से यूपी की सियासत में हलचल !
राकेश टिकैट के बयान से जोड़ा जा रहा तस्वीर का संबंध !
देखिए आखिर तस्वीर के जरिए क्या दिया जा रहा है संदेश ?
आखिर क्यों तस्वीर को लेकर छिड़ गई है सियासी जंग ?
देखिए आखिर क्यों तस्वीर से सत्ताधारियों को हो रही है दिक्कत ?

एक तरफ राकेश टिकैट की खुली चुनौती और दूसरी तरफ विधानसभा चुनावों की दस्तक…उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए परेशानी पर परेशानी बढ़ती जा रही है और ऊपर से अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव की एक तस्वीर संसद के दरबाजे से सामने आई तो बीजेपी की त्यौरियां और चढ़ गई…तस्वीर का संबंध राकेश टिकैती सत्ताधारियों को चुनौती और साथ ही साथ किसानों से जोड़ा जाने लगा…और देखते ही देखते उत्तर प्रदेश की सियासत की गर्मी से मानसून से गिरे तापमान का पारा और चढ़ गया…अब अखिलेश यादव की तस्वीर से सत्ताधारी नाराज दिख रहे हैं और सपाईयों का जोश दो पॉइन्ट और ऊपर हो गया है…सत्ताधारी इसे किसानों के नाम पर राजनीति का रंग दे रहे हैं और सपाई इसे किसानों के साथ होने का खुला संदेश बता रहे हैं…दरअसल जो तस्वीर संसद से निकलकर सामने आई है उसमे अखिलेश यादव के सिख नेता के साथ दिख रहे हैं और हाथ में एक तख्ती भी है…तख्ती पर पंजाबी में कुछ लिखा गया है…तख्ती और पंजाबी नेता के साथ अखिलेश यादव की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया गया और कैप्शन किया गया कि हम किसान आंदोलन के साथ हैं…बस इसी कैप्शन से उत्तर प्रदेश की सियासत के सिरमौर और सिरमौर बनने का खाब देखने वाले आमने-सामने आ गए…सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का कहना है कि किसानों के नाम पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं…वो गलत है और उन्ही गलत लोगों का साथ देने की बात कहकर अखिलेश यादव राजनीति के स्तर को गिरा रहे हैं…समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि किसान लंबे समय से दिल्ली की सड़कों पर पड़े हैं लेकिन सत्ताधारी पार्टी के नेता किसानों की सुनने को तैयार नहीं है…ऐसे में अखिलेश यादव उन किसान नेताओं की ताकत बन रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं ताकि उनकी बात को सुना जाए और उनकी मांगों को माना जाए…लेकिन सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को ये कतई मंजूर नही हैं और इसीलिए ये नेता गलत शलत बयान देकर आरोप लगा रहे हैं…सपा नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की तरह राकेश टिकैट ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थिति को खराब करने का एलान किया है…ऐसे में बीजेपी को हार का डर सता रहा है और इस डर से डरी बीजेपी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या किया जाए ताकि हालातों को अपने पक्ष में किया जाए…ऐसे में सपा को बदनाम करना बीजेपी को सबसे सस्ता दिखता है…लेकिन अब किसान नेताओं और किसानों ने ठानम लिया है कि बीजेपी के हर हथकंडे को फेल करना है और सत्ता की सेज पर सपा को काबिज करवाना है…बीजेपी चाहे कुछ भी कर ले जीत सपा की ही होगी और सपा किसानों के आंदोलन के साथ हर हाल में खड़ी है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended