Inzamam Ul Haq reacts on Team India's player injury in England| Oneindia Sports
  • 3 years ago


Reacting to India's injury concerns ahead of the England Test series, former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq pointed out that Team India had faced a similar situation during the Test series in Australia but they tackled it brilliantly with a young and dynamic bunch of players. Ahead of the five-match Test series against England, the Virat Kohli-led team India has suffered a few injury blows. Opener Shubman Gill, all-rounder Washington Sundar and pacer Avesh Khan have been ruled of the series after getting injured.

India vs England के बीच अभी तक टेस्ट सीरीज शुरू भी नहीं हुई है और खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ानी शुरू कर दी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाना है, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और Avesh Khan पहले ही टेस्ट सीरीज से आउट हो चुके हैं और Ajinkya Rahane भी चोट के चलते प्रैक्टिस मैच में नहीं खेल सके थे। कप्तान Virat Kohli की पीठ में भी अकड़न की शिकायत थी, लेकिन वह अब प्रैक्टिस सेशन में लौट चुके हैं। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Inzamam Ul Haq ने बताया है कि क्यों टीम इंडिया को इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

#InzamamUlHaq #TeamIndia #England
Recommended