त्वचा पर नीले धब्‍बे को हल्‍के में न लें, भविष्य में बढ़ा सकता है खतरा । Boldsky
  • 3 years ago
Sometimes a blue spot appears on the body and disappears on its own after a few days. Generally it comes due to injury etc. But it can also happen that you are a victim of Cyanosis. Actually, the color of the blood lacking oxygen in the body becomes blue and when it enters the skin, it becomes the cause of any diseases related to lungs, heart and circulatory system. According to Healthshot, apart from these spots in cyanosis, lack of oxygen can also cause fainting, prolonged loss of consciousness, etc. Not only this, if it is not treated, it can lead to seizures, brain stem reflex, even brain dead. Actually cyanosis can be said to be a sign of some problem in the body.

कई बार शरीर पर नीले रंग का धब्‍बा आता है और अपने आप ही कुछ दिनों बाद गायब हो जाता है.आम तौर पर यह चोट आदि के लगते से आते हैं लेकिन यह भी हो सकता है कि आप सायनॉसिस के शिकार हों. दरअसल शरीर में ऑक्‍सीजन की कमी वाले खून का रंग नीला हो जाता है और जब यह त्‍वचा में प्रवेश करता है तो यह फेफड़े, ह़दय और संचार प्रणाली से जुड़ी कोई बीमारियों का कारण बन जाता है. हेल्‍थशॉट के मुताबिक, सायनॉसिस में इन धब्‍बों के अलावा ऑक्‍सीजन की कमी के चलते बेहोशी आना, लंबे समय तक होश न रहना आदि भी हो सकता है. यही नहीं, अगर इसका इलाज ना किया जाए तो इसकी वजह से दौरा पड़ना, ब्रेन स्‍टैम रिफ्लैक्‍स, ब्रेन डैड होने तक की नौबत आ सकती है. दरअसल सायनॉसिस को शरीर में किसी समस्‍या का संकेत कहा जा सकता है.

#SkinCare #FaceCare
Recommended