Tokyo Olympics: Day 5, Events, dates, time, fixtures, athletes, Live streaming | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
After this historic achievement by Mirabai Chanu, now the hopes of all the players of India have increased a lot, in such a situation, on the fourth day of the game, Indian players came out to show their strength in many games, if we talk about 26th July, then India's swordsman CA Bhavani Devi's journey came to a halt in the second round itself, Manika Batra, India's star woman player in table tennis's women's singles event, also lost, total Overall, it can be said that July 26 was not a good day for the Indian contingent, now all hopes are fixed on the events to be held on July 27.

मीराबाई चानू ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद अब भारत के तमाम खिलाड़ियों के उम्मीदें बहुत बड़ गई है, ऐसे में खेल के चौथे दिन यानी 26 जुलाई को कई खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखाने उतरे, 26 जुलाई की बात करें तो भारत की तलवारबाज सीए भवानी देवी का सफर दूसरे राउंड में ही थम गया, पहले राउंड मे शानदार जीत हासिल करने वाली भवानी दूसरे दौर में फ्रांस की मैनॉन ब्रुनैट से हार गईं, टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स इवेंट में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा भी हार गई, कुल मिलाकर कहा जा सकता है की 26 जुलाई का दिन भारतीय दल के अच्छा नहीं रहा, भारतीय खिलाड़ी जारी टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहे हैं, अब सारी उम्मीदें 27 जुलाई को होने वाली इवेंट्स पर टिक गई है।

#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia

Recommended