Ind vs SL 1st T20I:Prithvi Shaw became first Indian to got out in 1st ball of T20I | Oneindia Sports
  • 3 years ago
After the ODI series between India and Sri Lanka, the T20 series started, in the first match, Team India made two players debut, Prithvi Shaw and Varun Chakraborty debuted, Prithvi Shaw Opening for India in the shortest format of cricket He has become the youngest batsman to score, but his debut match for Prithvi Shaw was not good at all and he became a victim of Golden Duck as well as he became the first Indian batsman to hit the first ball in T20 International cricket.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज का आगाज हो गया, पहले मैच में टीम इंडिया ने दो खिलाड़ियों को डेब्यू कराया, Prithvi Shaw और वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया, Prithvi Shaw भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ओपनिंग करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ के लिए उनका ये डेब्यू मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और वो गोल्डन डक का शिकार हो गए साथ ही साथ वो पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट हुए। चमिरा ने एक शानदार गेंद पर शॉ को विकेटकीपर के हाथों को कैच आउट कराकर वापस पवेलियन भेजा।

#IndvsSL #1stT20I #PrithviShaw
Recommended