The Hundred: Sandeep Lamichhane out of The Hundred, ECB sent back | OneIndia Sports
  • 3 years ago
नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को ECB ने वापस नेपाल भेज दिया है। इस घटना की पूरी जानकारी संदीप लामिछाने ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिय दी और उन्होंने इस बात को लेकर काफी नाराज़गी भी जताई। संदीप लमिछाने को ओवल इन्विंसिबल्स की टीम में शामिल किया गया था जिसके लिये उन्होंने इंग्लैंड पहुंचकर 8 दिन क्वारंटीन के भी पूरे कर लिये थे। बताया जा रहा है की इसीबी ने संदीप लमिछाने के वीज़ा को अवैध करार देते हुए उन्हें जल्द से जल्द नेपाल लौटने को कहा है। संदीप लामिछाने को इस लीग में देखना काफी अच्छा होता मगर अब वो इस लीग का हिस्सा नहीं है।

ECB sent back Nepali Cricketer Sandeep Lamichhane. Sandeep Lamichhane shared the whole incident on his social media handle and also he is very upset with the decision. Oval Invincibles selected Sandeep and for that he also did 8 days quarantine. Reports are says that ECB declared Sandeep's visa illegal and sent them back Nepal. It would be great to see Sandeep Lamichhane in The Hundred but now he is not the part anymore.
Recommended