Guru Purnima 2021: Haridwar में श्रद्धालुओं के Ganga स्नान पर रोक, जान लें ये नियम | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In view of the danger of corona virus, Haridwar district administration has ordered to keep the bath on Guru Purnima symbolic. On July 24, only Shri Ganga Sabha and Teerth Purohit will be able to take bath after performing pooja symbolically. However, during this time, permission has been given to take blessings of the gurus after bringing the RT-PCR negative report 72 hours ago. But bathing in the Ganges is not allowed.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने गुरु पूर्णिमा पर होने वाले स्नान को सांकेतिक रखने का आदेश दिया है। 24 जुलाई को श्री गंगा सभा और तीर्थ पुरोहित ही सांकेतिक रूप से पूजन कर स्नान कर सकेंगे। हालांकि, इस दौरान 72 घंटे पूर्व की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने पर गुरुओं के दर्शन कर आशीर्वाद लेने की अनुमति दी गई है। लेकिन गंगा में स्नान करने की अनुमति नहीं दी गई है।

#GuruPurnima2021 #Haridwar #Ganga
Recommended