लिथियम के लिए खुदेंगे शहर के जंगल

  • 3 years ago
स्पेन के शहर कासेरेस के करीब यूरोप की सबसे बड़ी लिथियम की खदान है. लिथियम एक ऐसा संसाधन है जिससे बनी बैटरी से हम इलेक्ट्रिक कारें चला सकते हैं. इसलिए यहां की खदान यूरोप की एशिया और दक्षिण अमेरिका पर निर्भरता को खत्म कर सकती है. लेकिन असली समस्या ये है कि लिथियम का ये भंडार शहर के जंगल के नीचे दबा है.
#OIDW

Recommended