Corona Vaccine की Second Dose से कुछ लोगों में क्यों दिख रहे हैं ज्यादा Side Effects? जाने कारण

  • 3 years ago
According to a recent study about the side effects seen after taking a dose of the vaccine, more side effects are seen in people who have already been infected. At the same time, the side effects of the vaccine are less visible when people who have not been exposed to this infection are vaccinated. Antibodies already present in the body of the infected person are believed to be the reason behind this. Because more antibodies are found in the body of people who have been cured of infection than other people. In such a situation, if any person who has been cured of corona is given a dose of the vaccine, then the immunological memory of his body becomes active, due to which more side effects are seen in them.

वैक्सीन का डोज लेने के बाद दिखने वाले साइड इफेक्ट्स को लेकर हाल ही में हुई स्टडी के मुताबिक पहले से संक्रमित हो चुके लोगों में इसके ज्यादा साइड इफेक्ट्स देखे जाते हैं। वहीं जो लोग इस संक्रमण की चपेट में नहीं आये हैं उनके वैक्सीन लगवाने पर वैक्सीन के दुष्प्रभाव कम दिखते हैं। इसके पीछे संक्रमित व्यक्ति के शरीर में पहले से मौजूद एंटीबॉडी को कारण माना जाता है। क्योंकि संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों के शरीर में अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा एंटीबॉडी पाए जाते हैं। ऐसे में जा किसी भी व्यक्ति को जो कोरोना से ठीक हो चुका है, वैक्सीन की डोज दी जाती है तो उसके शरीर की इम्युनोलॉजिकल मैमोरी सक्रिय हो जाती है जिसकी वजह से इनमें ज्यादा साइड इफेक्ट्स दिखते हैं।

#Vaccination #Covid-19

Recommended