India vs Pakistan in T20 World Cup History| Stats| Head to Head| Babar Azam| Oneindia Sports
  • 3 years ago



Yet another ICC tournament will see the eternal rivals lock horns against each other. Virat Kohli's India have been pooled together with Babar Azam's Pakistan in the Super 12 stage of the upcoming ICC T20 World Cup, which will be played in UAE and Oman from October 17. India have dominated the rivalry in T20 World Cups, just as they have in the 50 over World Cup and have won all five encounters so far.

ICC T20 World Cup के लिए दो ग्रुप का एलान हो गया है. ग्रुप ए और ग्रुप बी का एलान हो गया है. इसके साथ ही India vs Pakistan समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की सबसे बड़ी ख्वाहिश भी पूरी हो गई है. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए India vs Pakistan को एक ही ग्रुप में रखा है. सुपर-12 स्टेज के लिए टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें India vs Pakistan ग्रुप-2 में हैं. इन दोनों के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी होंगे. वहीं मौजूदा चैंपियन West Indies ग्रुप-1 में है. उसके साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें हैं. दुनिया भर के फैंस इसलिए खुश हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

#T20WC2021 #IndvsPak #ViratKohli
Recommended