Third Wave Corona पर ICMR का बड़ा खुलासा, कितना खतरनाक होगा असर | Boldsky
  • 3 years ago
There is a lot of speculation about the third wave of Corona. Many experts said that it will come around October. But a senior ICMR doctor said that the third wave of corona may come by the end of August and will not be as deadly as the second wave. "There will be a nationwide third wave, but that doesn't mean it will be as dangerous or as intense as the second wave," Dr Samiran Panda, head of epidemiology and infectious diseases at the Indian Council of Medical Research, told a news channel. Explaining the reasons for the arrival of the third wave, Samiran Panda gave a big reason for the patients who had recovered from Corona. He said that patients who recovered from corona during the first and second wave of corona included a decline in immunity against corona. This could lead to a third wave.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई विशेषज्ञों ने कहा कि यह अक्टूबर के आस-पास आएगी। लेकिन आईसीएमआर के एक बड़े डॉक्टर ने कहा कि कोरोना तीसरी लहर अगस्त के आखिर में आ सकती है और दूसरी लहर जितनी घातक नहीं होगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने एक न्यूज चैनल को बताया, "एक राष्ट्रव्यापी तीसरी लहर आएगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूसरी लहर जितनी खतरनाक या उतनी ही तीव्र होगी।" तीसरी लहर के आने के कारणों को बताते हुए समीरन पांडा ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों को एक बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान कोरोना से ठीक हुए मरीजों में कोरोना के खिलाफ प्रतिरक्षा में गिरावट शामिल है। यह तीसरी लहर का कारण बन सकता है।

#ThirdWaveCorona
Recommended