Michael Vaughan fears for India and England Test Series after Rishabh Pant case| Oneindia Sports
  • 3 years ago

Rishabh's COVID-19 positive test has left Michael Vaughan fearing for the India-England Test series and The Hundred. Vaughan took to Twitter and asked for isolation laws to be changed. The India-England Test series kicks off on August 4 while The Hundred is scheduled to start on July 21. "I fear for the 100 & the Indian Test series unless the isolation laws change .. we are bound to have cases as is the case with @RishabhPant17 .. plus further down the line I fear the Ashes could be hugely affected with players pulling out unless bubbles/quarantine rules change !," he wrote on Twitter.

Rishabh Pant को कोरोना हुआ है. और इस खबर से हड़कंप मचा हुआ है. Team India के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ. सबके सब नेगेटिव आए. लेकिन Rishabh Pant को पॉजिटिव पाया गया है. Rishabh Pant के कोरोना होने के बाद उन्हें अलग कर दिया गया है. स्थिति चिंताजनक है. भारत के लिए भी. और टेस्ट सीरीज के दृष्टिकोण से भी. क्योंकि आप देखें तो पता चलता है कि एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से पूरी सीरीज पर फुल स्टॉप लग सकता है. यही वजह है कि Michael Vaughan ने चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. Michael Vaughan ने लिखा है, "मुझे डर है द हंड्रेड और भारतीय टेस्ट सीरीज को लेकर. जब तक कि आइसोलेशन बदल नहीं जाता. Rishabh Pant के कोरोना से संक्रमित होने के बाद मुझे अब ये भी लग रहा है कि कहीं एशेज न इससे ज्यादा प्रभावित हो. क्योंकि खिलाड़ी बायो बबल से निकल रहे हैं.

#TeamIndia #RishabhPant #ViratKohli
Recommended