Body में Uric Acid कितना होना चाहिए ?। Expert Advice | Boldsky
  • 3 years ago
शरीर में मौजूद एक वेस्ट प्रोडक्ट है यूरिक एसिड जो जोड़ों और टिश्यूज में जमने लगता है। इससे गठिया, गाउट, हार्ट डिजीज समेत कई बीमारियों से ग्रस्त होने का खतरा बढ़ता है। प्यूरीन एक ऐसा केमिकल है जो प्राकृतिक रूप से शरीर में मौजूद होता है, साथ ही कुछ फूड्स में भी पाया जाता है। जब बॉडी प्यूरीन को पचाने की कोशिश करता है, इस प्रक्रिया के दौरान वेस्ट प्रोडक्ट के रूप में यूरिक एसिड निकलता है। इसे आमतौर पर किडनी फिल्टर कर देता और यूरिन के जरिये ये शरीर से बाहर निकल जाता है।

A waste product present in the body is uric acid which starts to accumulate in the joints and tissues. This increases the risk of suffering from many diseases including arthritis, gout, heart disease. Purine is a chemical that is naturally present in the body, as well as found in some foods. When the body tries to digest purines, uric acid is released as a waste product during this process. It is usually filtered by the kidney and it is passed out of the body through urine.

#UricAcid #Health
Recommended