Corona Vaccine Mix And Match Dose पर WHO ALERT, ना करें ये 1 गलती | Boldsky
  • 3 years ago
The World Health Organization (WHO) has made an important statement amid the ongoing worldwide vaccination campaign. Soumya Swaminathan, Chief Scientist of the World Health Organization has warned that no one should mix the vaccine and take the dose, it can be dangerous. According to Soumya Swaminathan, Chief Scientist of the World Health Organization, this is a dangerous trend. Because till now no data is available regarding this. Along with this, he warned that it is very important to take both the doses of the vaccine on time. Soumya Swaminathan said that if people in different countries decide on their own when to take the second or third dose, then it can create problems.

दुनियाभर में जारी वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अहम बयान दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन की ओर से चेतावनी दी गई है कि कोई भी वैक्सीन को मिक्स कर डोज़ ना लें, ये खतरनाक हो सकता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन के मुताबिक, ये एक खतरनाक ट्रेंड है. क्योंकि अभी तक इसको लेकर कोई डाटा उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने चेताया कि समय पर वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज़ लेना काफी ज़रूरी है. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि अगर अलग-अलग देशों में लोग अपने आप तय करेंगे कि दूसरी-तीसरी डोज़ कब ली जाए, तब यह दिक्कत पैदा कर सकता है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भारत (India) में ऐसे कई मामले सामने आए थे, जब कुछ लोगों को वैक्सीन की दो अलग-अलग डोज़ दे दी गई थीं. हालांकि, ये प्रशासन की चूक के कारण हुआ था. लेकिन पहली डोज़ किसी एक वैक्सीन की और दूसरी डोज़ किसी दूसरी वैक्सीन की देने से कुछ लोगों की तबीयत भी बिगड़ी है.

#CoronaVaccineMixAndMatchDoseWHOALERT
Recommended