Puri Jagannath Rath Yatra 2021 VIDEO | पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 2021 का सीधा दर्शन | Boldsky
  • 3 years ago
Amidst the Corona crisis, the Rath Yatra of Lord Jagannath is being taken out with pomp in Odisha and Gujarat today. Due to Kovid, this time the Rath Yatra has been restricted to Puri only in Odisha. Ahead of the Jagannath Rath Yatra in Ahmedabad, Gujarat, Union Home Minister Amit Shah also participated in the morning Mangala Aarti. In view of the danger of Corona, only a few people are allowed in the temple premises. Watch Puri Jagannath Rath Yatra 2021 FULL VIDEO.

कोरोना संकट के बीच ओडिशा और गुजरात में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जा रही हैं. कोविड के चलते इस बार ओडिशा में सिर्फ पुरी में ही रथयात्रा को सीमित रखा गया है. गुजरात के अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुबह की मंगला आरती में हिस्सा लिया. कोरोना के खतरे को देखते हुए मंदिर परिसर में कुछ ही लोगों को जाने की अनुमति है. अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा का पूरा रूट करीब 13 किलोमीटर का है. आमतौर पर इस यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन कोविड काल में क्योंकि श्रद्धालु नहीं हैं, ऐसे में इसे 4-5 घंटे में ये यात्रा पूरी हो सकती है. वहीं, जगन्नाथ यात्रा के मद्देनजर पुरी (ओडिशा) में दो दिन का कर्फ्यू लगाया गया है. यहां भी जगन्नाथ की एक बड़ी प्रतिमा को पुजारी रथ से लेकर निकल पड़े हैं. मंदिर में सुबह आरती से पहले मंदिर के किचन में पूजा, सूर्य और द्वारपाल पूजा, सकल धूप (प्रसाद चढ़ाना) और मंगल अर्पण जैसे रिवाज विधि-विधान के साथ पूरे किए गए.

#JagannathRathYatra2021FullVideo
Recommended