Olympics Special: Wrestling's hopes rest on 3 time World champion Bajrang Punia | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
There will be a huge burden of expectation when the seven-member Indian wrestling contingent - four women and three men - competes at the Tokyo Olympic Games beginning July 23.Wrestler Bajrang Punia, one of India’s biggest medal prospects at the Tokyo Olympics, is expected to get back on the mat this week and start training after serving time out due to a knee injury he suffered more than two weeks ago.

खेलों का महाकुंभ माने जाने वाले ओलंपिक के 32वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाला है, इस साल होने वाले ओलपिंक में भारत से 126 खिलाड़ियों का दल रवाना होने वाला है, 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीतते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, लेकिन वर्ष 2016 में रियो डि जेनेरियो में भारतीय दल सिर्फ दो पदक ही हासिल कर पाया। अब टोक्यो में भारतीय दल से काफी उम्मीदें हैं। रिकॉर्ड 33 खेलों में 42 स्थानों पर 339 मेडल इवेंट आयोजित किए जाएंगे, ओलंपिक शुरू होने से पहले हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की सफलता की कहानी आप तक ला रहे हैं जिनसे ओलंपिक में भारत को काफी उम्मीदें है, , आज हम इस वीडियो जिसके बारे में बताने जा रहे हैं उन्होने 3 बार वर्ल्ड चैंपियनशीप जीती है।

#TokyoOlympics #Wrestler #BajrangPunia
Recommended