Umar Akmal has apologised for not reporting corrupt approaches before PSL | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Pakistan batsman Umar Akmal has apologised for not reporting corrupt approaches before the commencement of Pakistan Super League season 5 which led to his 12-month ban. Last year in February, the 30-year-old cricketer was banned by the Pakistan Cricket Board as he didn’t report spot-fixing approaches made to him.

Umar Akmal ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है, Umar Akmal ने वीडियो जारी करके माफी मांगी है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उमर अकमल को एंटी करप्शन कोड के दो अलग-अलग मामलों में दोषी पाया गया था। पीसीबी ने उनके तीन साल के बैन को बाद में घटाकर 18 महीने कर दिया था। गौरतलब है कि इस साल फरवरी में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए उमर का प्रतिबंध 18 महीने से घटाकर 12 महीने का कर दिया था। उनका बैन अगले महीने अगस्त में खत्म हो रहा है।

#UmarAkmal #PCB #PakistanTeam
Recommended