Michael Holding reveals why Cricketers play a lot of T20 leagues | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Former West Indies legend Michael Holding has explained why cricketers of many countries prefer to play in T20 leagues instead of their own country. According to him, players from these countries get less money to play for their national team, whereas they earn more money in less time by playing in T20 leagues.

इन दिनों Cricket खिलाड़ियों के लिए काफी ऑप्शन है। Domestic Cricket, International और तो और तमाम देशों के T20 लीग्स। कई मौकों पर हमने यहाँ तक देखा है की कुछ देशों के खिलाड़ी International Cricket से ज्यादा T20 Leagues में खेलना पसंद करते हैं। अब ऐसा क्यों है की कुछ खिलाड़ी T20 Leagues को International Cricket से ज्यादा तरजीह देते हैं। इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व Windies दिग्गज Michael Holding ने। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज Michael Holding ने बताया है कि कई देशों के क्रिकेटर अपने देश की बजाय T20 Leagues में खेलने को तरजीह क्यों देते हैं। उनके मुताबिक इन देशों के खिलाड़ियों को अपनी नेशनल टीम की तरफ से खेलने के लिए कम पैसा मिलता है जबकि टी20 लीग्स में खेलकर ये कम समय में ही ज्यादा पैसे कमा लेते हैं।

#MichaelHolding #IPL #BBL
Recommended