India vs Pakistan: Kamran Akmal said ganguly wants India-pakistan games to resume | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Pakistan keeper-batsman Kamran Akmal feels that the BCCI president Sourav Ganguly could play an important role in bringing the thoughts of the countries playing each other to reality.Akmal further opened up and said that the ICC has a big role to play in resuming the India-Pakistan matches. He added that if both the nations face each other in the World Test Championships.

भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2013-14 में एक द्विपक्षीय सीरीज खेली थी, दोनों देश साथ में क्रिकेट सीरीज खेले इसको लेकर कई बार बातें हो चुकी है, और पूर्व खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ खेलने की संभावनाओं के बारे में बता भी किए है, अब पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज Kamran Akaml को लगता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly ही वो शख्स है जो दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट को बहाल कर सकते हैं, अकमल ने आगे कहा कि भारत-पाकिस्तान मैचों को फिर से शुरू करने में आईसीसी की बड़ी भूमिका है।

#IndvsPak #KamranAkaml #SouravGanguly
Recommended