Uttrakhand Crorna Testing Scam: SIT ने अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया केस | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

During the outbreak of Corona infection, a new twist has now come to the fore in the ongoing investigation regarding the fraud of Kovid test in the Kumbh Mela held in Haridwar this year, the SIT probing the matter, during this the role of the officers related to the arrangements of the fair. The investigation is going on, a new section has been added in the FIR registered in this case. The Chief Medical Officer of Haridwar is also under investigation regarding this fraud.

कोरोना संक्रमण के प्रकोप के दौरान हरिद्वार में इसी साल आयोजित हुए कुंभ मेले में कोविड टेस्ट के फर्जीवाड़े को लेकर चल रही जांच में अब एक नया मोड़ सामने आयाा है, मामले की जांच कर रही एसआईटी इस दौरान मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रही है, इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर एक नई धारा और जोड़ी गई है। इस फर्जीवाड़े को लेकर हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी जांच के दायरे में हैं।

#Uttrakhand #SIT

Recommended