Corona काल में Injury रोकने के लिए आई Special Needle, मिली बड़ी 'खुशखबरी' | Boldsky

  • 3 years ago
कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे विश्‍व में वैक्‍सीनेशन (Vaccination) किया जा रहा है. भारत में भी हेल्‍थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स पूरी मेहनत से लोगों को वैक्‍सीन लगाने में जुटे हुए हैं. लाखों की संख्‍या में रोजाना लोगों को दी जा रही कोरोना वैक्‍सीन के दौरान इन्‍हें दुर्घटना और इंजरी (Injury) होने की संभावना भी बढ़ गई है. इसके साथ ही थोड़ी सी असावधानी के चलते स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के साथ ही मेडिकल वेस्‍ट (Medical Waste) उठाने वाले लोगाों को गंभीर बीमारियां (Diseases) होने का खतरा भी बढ़ गया है.

#Coronavirus #Safetyneedle

Recommended