Women में Symptoms बनता है Heart Attack की वजह, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी | Boldsky
  • 3 years ago
With increasing stress, heart problems are also increasing in people, including clotting problem, blockage, heart failure and heart attack.etc. Both men and women are falling prey to it. But today we will talk here about heart disease in women. If we talk about Heart Disease in women, then stress is the biggest reason among them. Apart from this, there can be many other reasons, such as bad lifestyle. The biggest problem is that nowadays even young women are falling prey to heart problems. Whose symptoms are already visible in them, but often women ignore it. Women do not give priority to their health, which can lead to serious condition in the future. Let us know about the causes and symptoms of Heart Disease in women.

बढ़ते तनाव के साथ लोगों में हार्ट प्रॉब्लम भी बढ़ती जा रही है, जिसमें शामिल हैं क्लॉटिंग की प्रॉब्लम (Clotting problem), ब्लॉकेज (Blockage), हार्ट फेल्योर (Heart failure) और हार्ट अटैक (Heart attack) आदि। जिसके शिकार पुरुष और माहिलाएं दोनों ही हो रहे हैं। लेकिन आज हम यहां बात करेंगे औरतों में हार्ट डिजीज की। अगर औरतों में हार्ट डिजीज (Heart Disease in women) की बात करें, तो तनाव उनमें इसका सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि खराब लाइफस्टाइल। सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है कि आजकल कम उम्र वाली महिलाएं भी हार्ट प्राॅब्लम की शिकार हो रही हैं। जिनके लक्षण उनमें पहले से ही नजर आने लगते हैं, पर अक्सर महिलाएं इसे अनदेखा कर देती हैं। महिलाएं अपनी हेल्थ को उतनी प्राथमिकता नहीं देती, जो आगे जाकर उनमें गंभीर स्थिति का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं औरतों में हार्ट डिजीज (Heart Disease in women) के कारणों और लक्षणों के बारे में।

#HeartAttackSymptoms
Recommended