PM मोदी ने अफगानिस्तान के राजदूत को क्यों दी राजस्थान-गुजरात के गांव हरिपुरा जाने की सलाह?

  • 3 years ago
हनुमानगढ़, 2 जुलाई। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्जई एक भारतीय डॉक्टर की तारीफ करने के बाद राजस्थान आने की इच्छा जताकर छा गए। अफगान राजदूत ने हिंदी में ट्विट कर भारतीय डॉक्टर्स की जमकर तारीफ की। इतने में सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस नेता हनुमानग निवासी बलकौर ढिल्लो ने उन्हें अपने गांव हरिपुरा आने का न्योता दे दिया।

Recommended