Doctors Day: PM Modi ने डॉक्टरों के बलिदान को किया नमन, कहा-लाखों लोगों की बचाई जान |वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


On Thursday, July 1, on the occasion of Doctors Day, Prime Minister Narendra Modi addressed the doctors of the country. In the program of IMA i.e. Indian Medical Association, the PM said that the way our doctors have served the country during Corona is an inspiration in itself, I express my gratitude to all the doctors of 130 crore Indians that they did the day. By working hard at night, millions of lives have been saved. Doctors are not called as another form of God


गुरुवार यानि कि एक जुलाई को Doctors Day, के मौके पर Prime Minister Narendra Modi ने देशभऱ के डॉक्टरों को संबोधित किया। IMA यानीIndian Medical Association के कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि कोरोना के दौरान हमारे डॉक्टरों ने जिस तरह से देश की सेवा की है, वह अपने आप में एक प्रेरणा है, मैं 130 करोड़ भारतीयों के सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त करता हू कि उन्होंने दिन-रात मेहनत करके, लाखों लोगों का जीवन बचाया है. डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप ऐसे ही नहीं कहा जाता

#Doctors Day #PMModi
Recommended