Dutee Chand qualifies for Tokyo Olympic in 100m and 200m via ranking Quota| Oneindia Sports

  • 3 years ago
India's sprint star Dutee Chand is set to qualify for the Tokyo Olympics in both 100m and 200m events by the virtue of the World Rankings quota as the qualification cut-off period ended June 29. Dutee, who improved her national record earlier this month at Indian Grand Prix IV with 11.17 second run in the 100m but couldn't breach the Tokyo qualifying mark of 11.15 secs, saw her ranking improved to 44 in the 100m.

भारत की स्प्रिंटर Dutee Chand ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. विश्व रैंकिंग से Dutee Chand ने Tokyo Olympic का टिकट कटाया है. बता दें, 100 मीटर के लिए 22 और 200 मीटर के लिए 15 स्थान उपलब्ध थे. 100 मीटर में Dutee Chand की विश्व रैंकिंग 44 है तो 200 मीटर में 51 पायदान पर. गौर हो, Dutee Chand ने राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी आखिरी रेस चौथे पायदान पर खत्म की थी, जिसके बाद वो ओलिंपिक कोटा हासिल करने से चूक गई थी. लेकिन, Dutee Chand ने विश्व रैंकिंग के जरिये ओलंपिक कोटा हासिल किया है. हालांकि बीते हफ्ते दुत्ती चंद ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में 11.17 सेकेंड समय निकालकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.

#DuteeChand #TokyoOlympic #HimaDas

Recommended