समाजवादी नौजवान सभा में नए सिपाही की तैनाती II युवाओं की भागीदारी पर अखिलेश का जोर !

  • 3 years ago
सहयोगी संगठनों को मजबूती दे रहे अखिलेश यादव
समाजवादी नौजवान सभा में नए सिपाही की तैनाती
पहलवान जयकृष्ण यादव को बनाया इटावा का जिलाध्यक्ष
संगठन को बेहतरी देने के भी दिए दिशा निर्देश
जयकृष्ण यादव ने पार्टी की बेहतरी के लिए काम करने का लिया संकल्प

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव भी अपने सहयोगी संगठनों को मजबूती देने में लगे हैं…पार्टी से जुड़े संगठनों में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है…ताकि बेहतर तरीके से काम किया जा सके और पार्टी को नई ऊर्जा दी जा सके…इसी कड़ी में पहलवान जयकृष्ण यादव को समाजवादी नौजवान सभा में नई जिम्मेदारी दी गई है…नगला तेज इटावा के रहने वाले पहलवान जय यादव जहां कुश्ती में धोबी पछाड़ के लिए जाने जाते हैं तो अब वो सपा के इस संगठन में युवाओं के साथ मिलकर विरोधियों के खिलाफ धोबी पछाड़ लगाएंगे…इटावा जिले का जयकृष्ण यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है और नई जिम्मेदारी देने के साथ ही उन्हे पार्टी की बेहतरी और संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए हैं… जयकृष्ण ने भी पार्टी की बेहतरी के लिए जिम्मेदारी से काम करने और 2022 में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया…आज पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है ऐसे में जयकृष्ण यादव ने जहां पूर्व सीएम को जन्मदिन की बधाई दी वहीं 2022 में इटावा की हर विधानसभा सीट पर सपा की जीत का तोहफा देने की बात कही…आपको बता दे कि 2022 विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी जहां नौजवानों को साथ लाने में लगी है वहीं पार्टी में नौजवानों की भागदीरी को बढ़ाया जा रहा है…क्योंकि युवा वोटर जब साथ जुड़ेगा तभी पार्टी जीत का परचम लहरा पाएगी और युवाओं को साथ लाने के लिए युवा चेहरों को संगठनों में तरजीह देना बेहद जरूरी है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended