Kusal Mendis, Niroshan Dickwella, Danushka Gunathilaka faces a year ban|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In a disappointing development for Sri Lankan cricket fans, limited-overs vice-captain Kusal Mendis, wicket-keeper batsman Niroshan Dickwella and all-rounder Danushka Gunathilaka have been banned for a year. Sri Lanka Cricket (SLC) made this big decision on Wednesday, just a few days after the three cricketers breached the bio-bubble rules in England. All three Sri Lankan stars played in the three-match T20I series against England.

Sri Lanka Cricket गर्त में है. न क्रिकेटर चल रहे हैं. और न ही बोर्ड का रवैया कुछ ठीक है. तीन खिलाड़ियों पर बैन लगाया है. एक साल का. और वजह क्या है? Bio-Bubble का उल्लंघन किया है. इसलिए बैन लगाया गया. इतना कठोर फैसला. किसी भी हिसाब से जायज नहीं है. और इस पर हंगामा भी होने वाला है. खिलाड़ियों ने कोई बड़ा जुर्म नहीं कर दिया. जिसकी वजह से Sri Lanka Cricket का सिर एक दम झुक गया हो. या खिलाड़ियों ने देश का अपमान नहीं किया. बस कुछ नियम थे. और उसका पालन नहीं किया. अब इसपर एक साल का बैन तुक नहीं नजर नहीं आता है. रिपोर्ट्स आ रही है जी कि एक साल का बैन लगाया गया है.

#KusalMendis #NiroshanDickwella #SLC
Recommended